हल्द्वानी। डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी में रक्तदान महादान शिविर का सफल आयोजन Principal Prof. Dr. Arun Joshi के नेतृत्व एवं अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस शिविर में चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सक अधीक्षक Prof. Dr. Govind Tityal, Professor Dr. R.G. Nautiyal, Professor Dr. Harish Pandey, Professor Dr. H.S. Pandey तथा Professor Dr. Pooja Hatwal ने विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया। Resident Doctor Association (RDA) के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 28 से अधिक रेजीडेंट डॉक्टरों, मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं अस्पताल के स्टाफ ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया और मानवता की सेवा में भागीदारी निभाई। शिविर के दौरान रेजीडेंट डॉक्टर Dr. Abhishek, Dr. Akansha, Dr. Aranya, Manish Nautiyal सहित कई युवाओं ने आगे आकर रक्तदान की प्रेरणा दी और संदेश दिया कि “रक्तदान सबसे बड़ा जीवनदान है।”
लोगों को जागरूक करने के लिए चिकित्सालय परिसर में ‘रक्तदान महादान’, ‘आपका थोड़ा सा खून, किसी की जिंदगी का वरदान’ जैसे प्रेरणादायक संदेशों से सजे पोस्टर लगाए गए, जिससे अधिक से अधिक लोग इस पुनीत कार्य से जुड़ सकें। संपूर्ण शिविर का सफल संचालन ब्लड बैंक इंचार्ज Dr. Saloni Upadhyay, RDA President Dr. Vivek, RDA Secretary Dr. Sourav Vishal तथा Joint Spokesperson Dr. Saurabh Prakash Singh ने किया। इस अवसर पर Dr. Saurabh Prakash Singh ने कहा कि रक्तदान सिर्फ एक दान नहीं बल्कि जीवन बचाने का सबसे बड़ा माध्यम है। किसी जरूरतमंद को नया जीवन देना सबसे बड़ी सेवा है और एक यूनिट खून एक नई उम्मीद और नई जिंदगी बन सकता है।

रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं को सम्मान स्वरूप एक एनर्जी ड्रिंक, रक्तदान प्रमाण पत्र एवं डॉक्यूमेंटेशन बैग प्रदान कर उनके अमूल्य योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया गया। RDA हल्द्वानी की ओर से आम जनता से यह अपील की गई कि वे आगे आकर रक्तदान को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझें और इस महादान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, क्योंकि आपकी थोड़ी सी भागीदारी किसी के पूरे परिवार के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है।