
गदरपुर: माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत राज्यभर में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत एसटीएफ को एक और सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर के निर्देश पर एंटी नारकोटिक्स कुमाऊं यूनिट ने गदरपुर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
सीओ परवेज अली के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरूप के नेतृत्व में एसटीएफ एंटी नारकोटिक्स टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए कोतवाली गदरपुर क्षेत्र के नबाबगंज रोड, ग्राम अलखदेव के पास से एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से करीब 1 किलो 920 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई। इसके साथ ही एक मोटरसाइकिल (UK 06 BL 3958 सुपर स्प्लेंडर) भी जब्त की गई।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह अफीम उत्तर प्रदेश के नबाबगंज से लेकर आया था और इसे गदरपुर क्षेत्र में बेचने की फिराक में था। आरोपी की पहचान भवदीप सिंह पुत्र मालकीत सिंह निवासी मकान नंबर 160, नबाबगंज, थाना बिलासपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नामों का खुलासा किया है, जिन पर अलग से कार्यवाही की जाएगी। पुलिस टीम अब उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी में शामिल न हों। नशे के अवैध कारोबार की सूचना मिलने पर तुरंत निकटतम थाने या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही को और तेज कर रही है।
एसटीएफ से संपर्क हेतु नंबर: 0135-2656202, 941202953
