हल्द्वानी में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर “सरदार@150 यूनिटी मार्च” की घोषणा

Spread the love

हल्द्वानी। नगर निगम सभागार में रविवार को हल्द्वानी मेयर गजराज बिष्ट एवं प्रशासन की ओर से सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में “सरदार@150 यूनिटी मार्च” की औपचारिक घोषणा की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेयर गजराज बिष्ट ने बताया कि यह सिर्फ एक पदयात्रा नहीं बल्कि राष्ट्र चेतना जगाने वाला जन-जागरूकता अभियान होगा, जिसे केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है।

मेयर ने बताया कि कार्यक्रम की डिजिटल शुरुआत 6 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया द्वारा की जा चुकी है। देशभर के युवा सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन, और Young Leaders Program जैसी गतिविधियों में बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। सभी पंजीकरण MY Bharat पोर्टल के माध्यम से किए जा रहे हैं।

जिला स्तरीय चरण में 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक गाँव-गाँव और गली-गली पदयात्राएँ निकाली जाएँगी। इन पदयात्राओं के दौरान योग शिविर, वाद-विवाद, व्याख्यान, नशामुक्ति अभियान, तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी और स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

मेयर बिष्ट ने बताया कि NCC, NSS और MY Bharat के सदस्य, साथ ही स्कूल-कॉलेजों के छात्र इसमें सक्रिय रूप से भाग लेंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर, संविधान दिवस को प्रत्येक जिले के चयनित प्रतिभागी सरदार पटेल की जन्मभूमि करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया (गुजरात) तक 152 किलोमीटर की ऐतिहासिक यात्रा में शामिल होंगे।

मुख्य विकास अधिकारी अनामिका ने कहा कि स्कूलों और कॉलेजों में प्री-इवेंट गतिविधियाँ शुरू की जा रही हैं ताकि हर आयु वर्ग को इस अभियान से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य इस कार्यक्रम को जनभागीदारी का उत्सव बनाना है।”

आयोजकों का कहना है कि यह यूनिटी मार्च “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” की भावना को और मजबूत करेगा। मीडिया से अपील की गई कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को अधिकतम लोगों तक पहुँचाया जाए ताकि अधिक से अधिक युवा इस राष्ट्र निर्माण यात्रा में जुड़ सकें।

गजराज बिष्ट
मेयर हल्द्वानी
अनामिका
मुख्य विकास अधिकारी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *