हल्द्वानी: गोला नदी किनारे हो रहे अतिक्रमण को लेकर प्रशासन और वन विभाग ने संयुक्त निरीक्षण कर सख्त रुख अपना लिया है। शुक्रवार को नवनियुक्त एसडीएम राहुल शाह, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, तहसीलदार लालकुआं कुलदीप पांडे और वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम ने इलाके का दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण करने वालों को शुक्रवार तक झोपड़ियां स्वयं हटाने का अंतिम मौका दिया गया है। इसके बाद शनिवार से प्रशासन और वन विभाग द्वारा सख्ती से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई पूर्व में दिए गए निर्देशों और पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाकर प्रशासन का सहयोग करें, अन्यथा बलपूर्वक हटाने की कार्रवाई की जाएगी।