हल्द्वानी में अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़, 18 घरेलू सिलेंडर बरामद

Spread the love

हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर चलाए जा रहे महिला सुरक्षा संबंधित अभियान के अंतर्गत मंगलवार सायं हल्द्वानी नगर क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई की गई। उपजिलाधिकारी राहुल शाह, नगर आयुक्त ऋचा सिंह एवं पूर्ति निरीक्षक राहुल डांगी के नेतृत्व में एक संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें बनभूलपूरा क्षेत्र में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग कर रहे एक प्रतिष्ठान का भंडाफोड़ किया गया।

छापेमारी के दौरान मौके से 18 घरेलू एलपीजी सिलेंडर, एक इलेक्ट्रिक मोटर, रिफिलिंग मशीन सहित अन्य उपकरण जब्त किए गए। यह प्रतिष्ठान घरेलू गैस सिलेंडरों का प्रयोग व्यावसायिक उद्देश्य के लिए कर रहा था, जो आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एक गंभीर अपराध है।

प्रशासन ने इस अवैध गतिविधि को सार्वजनिक सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा बताया है। इस मामले में संबंधित धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों के विरुद्ध विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने कहा, “जनसुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ सख्त अभियान जारी है और ऐसे मामलों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की कि यदि कहीं भी ऐसी संदिग्ध गतिविधि देखने को मिले तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें, जिससे समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।

इस अभियान में पूर्ति निरीक्षक राहुल डांगी, तहसीलदार लालकुआं कुलदीप पाण्डे, राजस्व उप निरीक्षक नीरज चौहान सहित नगर निगम, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम शामिल रही।

प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इसी तरह की सघन निगरानी एवं छापेमारी की जाएगी ताकि जनसुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *