हल्द्वानी: एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर जिले भर में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत बनभूलपुरा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष सुशील जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने के सामने चेकिंग अभियान के दौरान एक पोलो कार (नंबर UK06Y0967) को अवैध रूप से काली फिल्म और हूटर लगाकर चलाया जा रहा था, जिससे आम जनता को असुविधा हो रही थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार को संबंधित धाराओं में सीज कर दिया और वाहन स्वामी पर ₹13,000 का जुर्माना लगाया।
गाड़ी मालिक की पहचान मोहम्मद आरिफ पुत्र नसीम अहमद, निवासी उत्तर उजाला, हल्द्वानी के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष सुशील जोशी ने कहा कि ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का यह सिलसिला आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की जा सके।
