हत्या के अभियोग में 02 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून: रायपुर थाना क्षेत्र के दशमेश विहार में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, 11 नवंबर की देर रात थाना रायपुर को 112 कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि दशमेश विहार में एक संदिग्ध व्यक्ति घुसने का प्रयास कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को एक व्यक्ति घायल अवस्था में सड़क पर मिला। स्थानीय लोगों के अनुसार, उक्त व्यक्ति, जिसकी पहचान रोहन जोशी (24) के रूप में हुई, किराएदार के कमरे में घुसने का प्रयास कर रहा था। शोर मचने पर वह मकान के टिन शेड से होते हुए लगभग 25 फीट नीचे गिर गया। स्थानीय लोगों ने उसे सड़क पर लाकर पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल कोरोनेशन भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई। इसके बाद मृतक के भाई अमन जोशी की शिकायत पर थाना रायपुर में भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया।

जांच और गिरफ्तारी: एसएसपी देहरादून ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया, जिसमें दो व्यक्ति मृतक के साथ मारपीट करते हुए नजर आए। पुलिस ने गवाहों और फुटेज के आधार पर 13 नवंबर को अभियुक्त प्रवीण सिमल्टी (25) और प्रियांशु चौहान (19) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला भेज दिया गया है।

पूछताछ का खुलासा: पुलिस पूछताछ में अभियुक्त प्रवीण सिमल्टी ने बताया कि घटना के समय वह अपनी महिला मित्र से मिलने दशमेश विहार आया था। जब मृतक रोहन जोशी एक महिला के कमरे में घुसने की कोशिश कर रहा था, तो शोर मचने पर प्रवीण और उसके साथी प्रियांशु ने उसे पकड़कर उसकी पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस टीम मे व०उ०नि० भरत सिंह रावत, थाना रायपुर, उ०नि० संजय रावत,अ०उ०नि० ए0के0 बलूनी, का० सुनील कुमार, का० कृष्णा परिहार, का० नन्दकिशोर, का० प्रदीप कुमार मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *