आपदा से निपटने को लेकर कुमायूँ में मॉक ड्रिल आज, IG रिधिम अग्रवाल ने दिए निर्देश

Spread the love

दिनांक 07 मई 2025 को कुमायूँ परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी करते हुए बताया गया कि आज आयोजित होने वाली मॉक ड्रिल के संबंध में भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं मा. मुख्यमंत्री तथा उत्तराखण्ड शासन द्वारा प्रदत्त आदेशों के क्रम में समस्त जनपद प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मॉक ड्रिल पूरी तरह पूर्व निर्धारित और योजनाबद्ध अभ्यास है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को आपातकालीन परिस्थितियों में सुरक्षित रहने के उपायों के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने यह भी कहा कि जनता को इस अभ्यास को लेकर किसी प्रकार की घबराहट या तनाव की आवश्यकता नहीं है।

यह मॉक ड्रिल नागरिकों को यह सिखाने के लिए आयोजित की जा रही है कि आपदा की स्थिति में स्वयं को कैसे सुरक्षित रखा जाए और दूसरों की मदद कैसे की जाए। इसके माध्यम से आपदा प्रबंधन की समग्र समझ विकसित की जाती है और यह नागरिकों को हर प्रकार की आपात स्थिति के लिए तैयार करता है। ड्रिल में किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा का परिदृश्य शामिल हो सकता है, लेकिन यह पूरी तरह से एक अभ्यास मात्र है।

इस अभ्यास का एक अन्य उद्देश्य यह भी है कि अर्धसैनिक बलों, पुलिस बलों और सिविल सोसाइटी जैसे एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड की सक्रियता, उनका प्रतिक्रिया समय तथा आपात स्थिति में उनकी भूमिका का आकलन किया जा सके। इस मॉक ड्रिल में चिकित्सा, अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन जैसे अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य किया जा रहा है।

आईजी कुमायूँ ने एक बार पुनः जनता से अपील की कि वे इस मॉक ड्रिल को लेकर किसी भी प्रकार का पैनिक न करें तथा जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से इस संबंध में अधिकतम प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि आमजन तक सही जानकारी समय पर पहुंच सके और किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचा जा सके।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *