देहरादून: आज दिनांक 07 अप्रैल 2025 को थाना सहसपुर क्षेत्र अंतर्गत सिंघनीवाला में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई, जब विकासनगर से देहरादून की ओर आ रही एक बस सामने से आ रहे लीडर वाहन से टकराकर पलट गई। दुर्घटना की सूचना 112 सेवा के माध्यम से पुलिस को प्राप्त होते ही थाना सहसपुर से पुलिस बल मौके पर रवाना हुआ और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे घायलों को बाहर निकालकर उन्हें तत्काल उपचार हेतु ग्राफिक एरा अस्पताल भेजा।
इस हादसे में एक छात्र सहित दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 14 अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। घायलों में कुछ स्कूली छात्र-छात्राएं भी हैं, जो अपने विद्यालय बोक्सा इंटर कॉलेज से छुट्टी के बाद इसी बस से घर लौट रहे थे। एक महिला को मामूली चोटें आने पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि बाकी 13 घायलों का इलाज ग्राफिक एरा अस्पताल में चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून तत्काल मौके के लिए रवाना हुए तथा अस्पताल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम जानी। उन्होंने घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टरों से सभी की स्थिति की जानकारी ली और उपस्थित अधिकारियों से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। एसएसपी देहरादून ने दुर्घटना के कारणों की गहन जांच के निर्देश दिए हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है और घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।