UCC के तहत विवाह पंजीकरण अनिवार्य, 25 अप्रैल से जिलेभर में लगेंगे विशेष शिविर

Spread the love

नैनीताल: जिलाधिकारी नैनीताल वंदना के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल में 25 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक समान नागरिक संहिता (UCC) के अंतर्गत विवाह पंजीकरण को प्रोत्साहित करने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जनपद के विभिन्न विभागों एवं कार्यालय परिसरों में संचालित किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य नागरिकों को उनके वैवाहिक अधिकारों की विधिक सुरक्षा प्रदान करना एवं विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाना है।

यह अभियान विशेष रूप से उन नागरिकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है जिनका विवाह 26 मार्च 2010 के बाद संपन्न हुआ है। ऐसे सभी नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता के लागू होने की तिथि 27 जनवरी 2025 से आगामी छह माह की अवधि के भीतर विवाह पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने व्यापक स्तर पर शिविरों का आयोजन करने का निर्णय लिया है ताकि अधिक से अधिक नागरिक इस सुविधा का लाभ उठा सकें।

यह विशेष शिविर अभियान जिला कार्यालय नैनीताल, नगर निगम हल्द्वानी, उपजिलाधिकारी कार्यालय नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर, धारी, श्री कैंची धाम, कालाढूंगी, विकास भवन भीमताल और समस्त खंड विकास कार्यालयों में समन्वित रूप से संचालित किया जाएगा। इन शिविरों में शासकीय अधिकारी, कर्मचारी एवं जन सेवा केंद्र संचालकों की सहायता से आम नागरिक अपना विवाह पंजीकरण सरलता से करवा सकेंगे।

जिला प्रशासन का मानना है कि यह पहल प्रशासनिक पारदर्शिता को मजबूती प्रदान करेगी और नागरिकों को विधिक रूप से सशक्त बनाएगी। साथ ही यह विवाह से जुड़ी सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं के लाभ उठाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी।

जिला प्रशासन नैनीताल ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे अपने निकटतम शिविर स्थल पर निर्धारित तिथियों में उपस्थित होकर अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और इस विशेष सेवा का लाभ उठाएं। यदि किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता या जानकारी की आवश्यकता हो तो नागरिक संदीप शर्मा, स्टेट हेड, CSC-SPV (मोबाइल: 9816169336) से संपर्क कर सकते हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *