
उधम सिंह नगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के तहत उत्तराखंड एसटीएफ लगातार प्रदेशभर में मादक पदार्थों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर के निर्देश पर कुमाऊं यूनिट को प्रदेश के सभी जनपदों में सतर्कता बढ़ाने और नशा तस्करों पर निर्णायक प्रहार करने के आदेश दिए गए हैं।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह व क्षेत्राधिकारी परवेज अली के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक STF (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में कल शाम एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने थाना नानकमत्ता पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए लालपुर क्षेत्र से एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 151.17 ग्राम अवैध हेरोइन और एक बिना नंबर प्लेट की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बलदेव सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी गुलाब सिंह का माजरा, थाना कैलाखेड़ा, जनपद उधम सिंह नगर (उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे यह हेरोइन नानकमत्ता निवासी प्रिंस सिंह द्वारा दी गई थी। प्रिंस सिंह की मां सुरेंद्र कौर उर्फ जमुना पर पहले से ही हेरोइन तस्करी का मुकदमा नानकमत्ता थाने में दर्ज है।
आरोपी बलदेव सिंह ने पूछताछ में यह भी स्वीकार किया कि उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के थाना मिलक, तथा उत्तराखंड के थाना केलाखेड़ा और थाना गदरपुर में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह इन क्षेत्रों से भागकर यहां नशे के कारोबार में संलिप्त हो गया था। पूछताछ के दौरान एसटीएफ को अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नामों की जानकारी भी मिली है, जिन पर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है और ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी जैसे अपराध में शामिल न हों। यदि किसी के पास नशा तस्करी से जुड़ी कोई जानकारी हो तो तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें।
एसटीएफ से संपर्क हेतु नंबर जारी किए गए हैं – 0135-2656202, 9412029536।
एसटीएफ ने स्पष्ट किया कि “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के तहत यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
