
हल्द्वानी/रामनगर। पुलिस विभाग के एक तबादले के तहत, निरीक्षक सुशील कुमार का स्थानांतरण बनभूलपुरा से रामनगरकोतवाल के पद पर कर दिया गया था। इसके बाद रविवार को वह औपचारिक रूप से कोतवाली पहुंचे और उन्होंने कोतवालीरामनगर का कार्यभार संभाल लिया।
बनभूलपुरा थाने से विदाई के अवसर पर एक साधारण लेकिन भावुक समारोह का आयोजन किया गया। थाने के सहयोगियोंऔर कर्मचारियों ने निरीक्षक सुशील कुमार को फूलमालाओं से स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं। उनके सहकर्मियों नेउनके साथ काम करने के अनुभवों को साझा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वहीं, रामनगर कोतवाली पहुंचने पर नए निरीक्षक का कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया। कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद, निरीक्षक सुशील कुमार ने आम जनता से रूबरू होकर एक महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकीकोतवाली में हर नागरिक की आवाज सुनी जाएगी।
उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास होगा कि इस क्षेत्र की जनता के अंतिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति की भी बात को समान महत्व दिया जाए और उसे न्याय मिले। जनता की सुरक्षा और उनकी समस्याओं का निस्तारण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।“
इस नए नियुक्ति के साथ, रामनगर क्षेत्र की जनता को उम्मीद है कि निरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में कानून–व्यवस्था औरसार्वजनिक सुरक्षा के क्षेत्र में और सुधार होगा।
