हल्द्वानी। चोरगलिया रोड क्रॉसिंग के पास चिराग अली शाह बाबा के मैदान में कई झोपड़ी में लगी आग पर पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड है मौजूद, आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है, युद्ध स्तर पर लगभग आग पर काबू पाया जा चुका है।


सिटी मजिस्ट्रेट ए पी वाजपेई, एसपी सिटी प्रकाश आर्य, सीओ सिटी नितिन लोहानी,CFO गौरव किरार ,थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी अपनी टीम के साथ आग बुझाने में लगे रहे। आग के लगने का कारण पता किया जा रहा है, झोपड़ी में रहने वाले मौजूद कल्लु के द्वारा बताया गया कि हम सो रहे थे तबिश होने पर आग लगने का हमें एहसास हुआ की झोपड़ी में आग लगी है तो हमने अपना बच्चा वगैरह को वहां से निकला इतने में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकले झोपड़ी में रखा पैसा व घरेलू सामान जलकर राख हो गया है, जानकारी के अनुसार कई झोपड़ियां जलकर खाक हो गई है।