नैनीताल के सांसद अजय भट्ट द्वारा काठगोदाम सर्किट हाउस में आयोजित दिशा (जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति) की बैठक में हल्द्वानी मेयर गजराज बिष्ट ने जिला विकास प्राधिकरण में कथित भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। इस पर गुरुवार को जिला विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी बाजपेई ने प्रेस वार्ता के माध्यम से स्थिति स्पष्ट की।
संयुक्त सचिव एपी बाजपेई ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करता है और समय-समय पर कार्यशालाओं का आयोजन करता है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण एक समयबद्ध प्रक्रिया के अंतर्गत कार्य करता है और यह सेवा के अधिकार के अंतर्गत आता है। साथ ही, नक्शा जांच, निर्माण की वैधता और अन्य तकनीकी त्रुटियों की जांच के लिए नियमित चेकिंग अभियान भी चलाया जाता है।
उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में कई मामलों में सीलिंग और चालान की कार्रवाई की जा चुकी है। प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों पर सख्ती बरती जा रही है, ताकि शहर के समुचित विकास में बाधा न आए।
संयुक्त सचिव ने आम नागरिकों से अपील की कि जमीन या संपत्ति खरीदते समय सभी जरूरी दस्तावेजों की अच्छी तरह से जांच कर लें या किसी जानकार व्यक्ति से सत्यापन करवा लें। ऐसा करने से भविष्य में आने वाली समस्याओं से बचा जा सकता है।