हल्द्वानी: शहर में आम जनमानस की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे अवैध गैस रिफिलिंग के कारोबार पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। सोमवार को ठंडी सड़क क्षेत्र में चल रहे अवैध एलपीजी गैस रिफिलिंग के नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने मौके पर छापा मारा।
सूचना मिली थी कि इंडियन गैस की एक गाड़ी से अवैध तरीके से घरेलू गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग की जा रही है। शिकायत मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट हरकत में आए और पूर्ति विभाग तथा बाट-माप विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान मौके से 25 इंडियन गैस के घरेलू सिलेंडर और 1 एचपी गैस सिलेंडर बरामद किए गए। साथ ही, गैस रिफिलिंग में प्रयोग की जा रही मशीन को भी जब्त कर मौके पर ही सीज करने के आदेश दिए गए।
सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने इस कार्रवाई के बाद कहा, “जनता की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। गैस जैसी ज्वलनशील वस्तुओं का अवैध कारोबार न केवल गैरकानूनी है बल्कि जानलेवा भी हो सकता है।” उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।