हल्द्वानी: कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी ललित जोशी ने राजपुरा क्षेत्र में भव्य रोड शो आयोजित किया। इस दौरान सैकड़ों समर्थकों ने जुलूस की शक्ल में जनसंपर्क रैली में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
रोड शो के दौरान भाजपा पर पलटवार करते हुए ललित जोशी ने कहा, “हां, मैं सुंदरकांड के भरोसे हूं क्योंकि मैं अपनी सच्चाई छुपाने के लिए किसी प्रमाणपत्र को संदूक में नहीं रखता। और जो भीड़ आप देख रहे हैं, यह पैसे और शराब से लाई गई नहीं है, बल्कि यह जनता का सच्चा प्यार है।”
वहीं, विधायक सुमित हृदयेश ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “अब समय आ गया है जब जनता परिवर्तन के लिए तैयार है। हल्द्वानी में इस बार मेयर का पद कांग्रेस के ललित जोशी को मिलेगा। वे जनता के सच्चे सेवक हैं और हर वर्ग का सम्मान करते हैं।”
कार्यक्रम के दौरान राजपुरा क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखा गया। रोड शो में स्थानीय लोगों की भारी भागीदारी ने कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का संकेत दिया।