हल्द्वानी— हल्द्वानी के मलिक के बगीचे में बुधवार को नए बनभूलपुरा थाने के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। यह वही स्थान है जहां 8 फरवरी 2024 को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान भारी उपद्रव हुआ था, जिसके चलते हल्द्वानी में कर्फ्यू लगाना पड़ा था।
राज्य सरकार द्वारा घोषित इस परियोजना के तहत अब इस भूमि पर बनभूलपुरा थाना बनाया जाएगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी और उप निरीक्षक एलआईयू आसिफ रजा समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
सरकारी योजना के अनुसार, थाना भवन का निर्माण कार्य एक वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा और इसकी अनुमानित लागत ₹3.52 करोड़ होगी। भवन में महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग बैरक भी बनाए जाएंगे, जिससे आधुनिक और समावेशी पुलिसिंग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
