देहरादून। थाना प्रेमनगर क्षेत्र में दिनांक 24-25 मार्च 2025 की देर रात्री हुए फायरिंग कांड में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
वादी मानस यादव, पुत्र वीर सिंह यादव, निवासी अलवर, राजस्थान, हाल निवासी पॉवर एंड बैंकिंग सोसाइटी पौंदा, थाना प्रेमनगर ने थाना प्रेमनगर में लिखित तहरीर दी थी कि वह यूपीईएस कॉलेज में बीए एलएलबी का छात्र है तथा किराए के फ्लैट में रहता है। 24-25 मार्च की रात वह अपने दोस्तों के साथ अपने फ्लैट की बालकनी में खड़ा था, तभी अलग-अलग गाड़ियों में आए कृष पंवार, सूर्यांश चावला, मनस्वी पंडित, हरिवंश मगलूरिया सहित 4-5 अन्य युवकों ने उन पर फायरिंग कर दी और उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर फरार हो गए।
तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर में मु0अ0सं0-58/25, धारा 109, 191(2), 351(3), 352 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया।
गठित टीमों ने घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए अभियुक्तों की पहचान की और संभावित ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही दो अभियुक्तों – मनस्वी फारसी उर्फ शिबू पंडित और हरिवंश मगलूरिया पुत्र मनोज गुप्ता को कंडोली से बिदोली जाने वाले मार्ग से घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।
पूछताछ में अभियुक्त हरिवंश मगलूरिया ने बताया कि वह मूल रूप से कठूवा, जम्मू का निवासी है और वर्तमान में यूपीईएस कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स, द्वितीय वर्ष का छात्र है। उसने बताया कि पूर्व में मानस यादव का उसके दोस्त कृष पंवार के साथ विवाद हुआ था, जिसके चलते मानस यादव और उसके साथियों ने उनके साथ मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी दी थी। इसी विवाद के चलते अभियुक्तों ने मानस यादव को सबक सिखाने के इरादे से उसके फ्लैट पर जाकर फायरिंग की और उसकी काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस द्वारा घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
पुलिस टीम में उ0नि0 मोहन सिंह, थानाध्यक्ष प्रेमनगर, व0उ0नि0 आशीष रवियान, थाना प्रेमनगर, उ0नि0 नरेंद्र बिष्ट, उ0नि0 कुंदन राम (एसओजी देहरादून), उ0नि0 विनोद राणा (एसओजी देहरादून), हे0का0 धर्मेंद्र बिष्ट, का0 श्रीकांत, का0 कैलाश डोभाल, हो0गा0 संसार सिंह शामिल थे।