- दिनदहाड़े गोलीकांड: पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, दो फरार
- गांव के दो युवकों ने मोइन पर बरसाई गोलियां, साजिश का पर्दाफाश
- मोइन पर चली गोलियां, पीछे थी पुरानी दुश्मनी – पुलिस की तेजी से बड़ा खुलासा
देहरादून: दिनांक 19 फरवरी 2025 को देहरादून के बंजारावाला क्षेत्र स्थित द्वारिका एन्क्लेव में एक सनसनीखेज गोलीकांड सामने आया, जिसमें मोइन पुत्र यासीन निवासी कुरडी खेड़ा, थाना बिहारगढ़, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) को दो युवकों द्वारा गोली मार दी गई। गंभीर रूप से घायल मोइन वर्तमान समय में अपने जीजा साजिद मलिक के घर पर रह रहा था।
घटना की जानकारी मिलते ही मोइन के जीजा साजिद मलिक की तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। साजिद के अनुसार, मोइन पर हमला उसके ही गांव के दो युवकों, रोहन और युगान्तर द्वारा किया गया, जो वारदात के बाद मौके से फरार हो गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून के निर्देश पर विभिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज का गहन अवलोकन किया, साथ ही सुरागरसी और पतारसी कर अभियुक्तों से जुड़ी जानकारियाँ जुटाई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सतत प्रयासों के चलते अभियुक्तों के एक अन्य साथी, आयुष सैनी पुत्र प्रमोद सिंह, निवासी ग्राम बनवाला (बुग्गावाला), हाल निवासी देहराखास, थाना पटेलनगर, देहरादून को हिरासत में लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आयुष ने इस हमले के पीछे किसी युवती को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश को कारण बताया है।
पुलिस ने आयुष के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। वर्तमान में उससे गहन पूछताछ की जा रही है, वहीं मुख्य आरोपी रोहन और युगान्तर की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।