94 बने वन आरक्षी बोले जंगल को करीब से जानने का मौका मिला

Spread the love

हल्द्वानी। उत्तराखंड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी में वन आरक्षी प्रशिक्षार्थी सत्र के अंतर्गत 94 वन आरक्षियों के सर्टिफिकेट कोर्स के 06 माह की अवधि आज पूर्ण हो गई इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य के 94 वन आरक्षियों को वन वर्धन, वन वनस्पति वन मापिकी, वन अभियान्त्रिकी समेत तमाम तरीकों से प्रशिक्षित किया गया। इस मौके पर प्रशिक्षार्थियों ने कहा कि उन्हें जंगल सर्वाइवल, स्नेक रेस्क्यू वन्य जीव रेस्क्यू व ट्रैक्यूलाइजेशन, कैमरा ट्रैप, ड्रोन प्रशिक्षण, मीडिया मैनेजमेन्ट, फील्ड बोटैनाइजेशन, वन अपराध केस स्टडी पर तकनीकि ज्ञान दिया गया जो कि उनके लिए काफी रोमांचकारी अनुभव रहा और अब इस ज्ञान को वे समाज सेवा में लगाएंगे। वहीं मानव और वनय जीवों के बीच बढ़ते संघर्ष को रोकने और उन्हें समझने के लिए उन्हें जो ज्ञान मिला है वह काफी लाभप्रद रहेगा। कार्बेट नेशनल पार्क आदि का भ्रमण प्रमुख है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अनूप मलिक (भा.व.से.) प्रमुख वन संरक्षक (HoFF), देहरादून व साथ में डॉ० तेजस्विनी अरविन्द पाटील, मुख्य वन संरक्षक / निदेशक, पी०के० पात्रो, मुख्य वन संरक्षक (कुमाऊं), नीतिश मणि त्रिपाठी, वन संरक्षक/अपर निदेशक, दीप चन्द्र आर्य, वन संरक्षक, विनय भार्गव, वन संरक्षक, कोको रोसे, वन संरक्षक, टी०आर० बीजूलाल, वन संरक्षक, डॉ० अभिलाषा सिंह, उप वन संरक्षक, हिमांशु बागड़ी, प्रभागीय वनाधिकारी, रमेश काण्डपाल, प्रभागीय वनाधिकारी, यू०सी० तिवाड़ी, प्रभागीय वनाधिकारी, बलवंत सिंह शाही, प्रभागीय वनाधिकारी, वन क्षेत्राधिकारी, ललित कुमार, वन क्षेत्राधिकारी, अंजनी, वन क्षेत्राधिकारी, जीवन चन्द्र उपाध्याय, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, चन्द्र मोहन रावत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, सूरज कुमार, कैम्प प्रभारी, भाग्यलक्ष्मी, सत्र संचालक, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, सत्र संचालक, व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *