हल्द्वानी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद में जुआ एवं सट्टे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने दो व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
दि. 14 मई को चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने इन्द्रानगर फाटक के सामने स्थित ट्रीटमेंट प्लांट के पास से दो अभियुक्तों — निसार पुत्र कयूम (निवासी नूरी मस्जिद, इन्द्रानगर, उम्र 22 वर्ष) और रईस अहमद पुत्र महमूद हसन (निवासी उत्तर उजाला, बरेली रोड, उम्र 30 वर्ष) — को हार-जीत की बाजी लगाते हुए पकड़ा। इनके पास से 52 ताश के पत्ते और ₹1690 की नकदी बरामद की गई।
पुलिस ने दोनों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। इस कार्रवाई में कांस्टेबल लक्ष्मण राम, मोहम्मद यासीन, मोहम्मद अतहर एवं हरीश रावत शामिल रहे।
