बनबसा/टनकपुर/चम्पावत। जंगल में चारा पत्ती लेने गई क्षेत्र की एक महिला को बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। महेश जोशी आर.ओ. वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 23.05.2024 को सुबह 9 बजे एक महिला मुन्नी पत्नी कैलाशपुरी उम्र 34 वर्ष निवासी फागपुर बनबसा चंपावत हुड्डी नदी के नजदीक बनबसा के हेलागोठ क्षेत्र जंगल मे पत्ते लेने गई थी। वहीं पर महिला पर अचानक बाघ के द्वारा हमला कर दिया गया इसके लगभग 10 मिनट के बाद महिला की मौत हो गई।
