- सोशल मीडिया पर झूठी खबर का प्रसार, राज्य की छवि को हुआ नुकसान
- खिलाड़ियों और समर्थकों में फैलाया गया भ्रम और संदेह
- प्रधानाचार्य राजेश ममगाई की तहरीर पर थाना रायपुर में मामला दर्ज
देहरादून। आज दिनांक 06/02/2025 को राजेश ममगाई, प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून द्वारा थाना रायपुर में लिखित तहरीर दी गई। तहरीर में बताया गया कि 05/02/2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर “उत्तराखंड वाले” नामक पोर्टल के संचालक ने उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के लोगो के साथ माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार की फोटो लगाते हुए एक खबर प्रकाशित की। इस खबर में “उत्तराखंड में हो रहे राष्ट्रीय खेलों में फिक्सिंग और भ्रष्टाचार का खेल, लाखों में बेचे जा रहे पदक” शीर्षक से झूठे आरोप लगाए गए थे।
खबर में यह दावा किया गया था कि राष्ट्रीय खेलों में पदकों की कीमत भी निर्धारित की जा रही है, और यह खबर विभिन्न माध्यमों से प्रचारित की जा रही है। इससे ना केवल उत्तराखंड राज्य की छवि को नुकसान पहुंचाया गया, बल्कि प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहे खिलाड़ियों और उनके समर्थकों के बीच भ्रम और संदेह फैलाया गया।
इस घटना के बाद वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में पोर्टल के संचालक के खिलाफ मु०अ०सं०- 39/25 धारा 353(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस प्रशासन ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की पुष्टि की है और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।