देहरादून। दिनांक 23/24 फरवरी की रात्रि को प्रेमनगर बाजार में स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़फोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया गया। घटना की सूचना एटीएम के सुरक्षा गार्ड कैलाश, निवासी 84 जनरल विंग, प्रेमनगर द्वारा थाना प्रेमनगर को दी गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून ने थानाध्यक्ष प्रेमनगर को अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए। निर्देशों के क्रम में थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन कर संदिग्ध व्यक्ति के हुलिए की पहचान की। इसके पश्चात मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अभियुक्त की तलाश शुरू की गई।
दिनांक 24 फरवरी 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई, जिसके आधार पर प्रेमनगर क्षेत्र से अभियुक्त पारस भाटिया पुत्र प्रदीप भाटिया को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से चोरी में प्रयुक्त एक आलानकब और एक लोहे का चिमटा बरामद किया गया।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह नशे का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए उसे पैसों की आवश्यकता थी। इसी कारण उसने एटीएम से चोरी करने का प्रयास किया। अभियुक्त ने एटीएम के साउंड सिस्टम, डिजिटल एंड्रॉयड लॉक तथा डोर लॉक को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन मशीन खोलने में असफल रहा। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अभियुक्त को पूर्व में उसके परिजनों द्वारा नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था।
पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है और न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है, जिससे पुलिस द्वारा एटीएम सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने की संभावना जताई जा रही है।