दून पुलिस की सख्ती का असर: सड़क हादसों में 21% की गिरावट

Spread the love

देहरादून। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए एसएसपी देहरादून के निर्देश पर दून पुलिस ने लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए कड़े कदम उठाए हैं। सभी थाना क्षेत्रों में एल्कोमीटर के माध्यम से ड्रंक एंड ड्राइव की जांच सुनिश्चित की जा रही है और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही अंतरराज्यीय चेक पोस्टों पर आने-जाने वाले वाहनों की भी गहन जांच की जा रही है, जिससे राज्य में प्रवेश करने वाले पर्यटक वाहनों की निगरानी सुनिश्चित हो सके।

पर्यटक सीजन के चलते वाहनों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी गई है, परंतु पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई में पर्यटकों और वाहन चालकों से सहयोग की अपेक्षा की गई है। पुलिस का कहना है कि आम जनता की भागीदारी से ही सड़क दुर्घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सकता है। सड़क सुरक्षा को लेकर चल रही इस मुहिम के सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं। वर्ष 2025 के शुरुआती पांच महीनों में सड़क दुर्घटनाओं में 21%, मृतकों की संख्या में 21% और घायलों की संख्या में 27% की कमी दर्ज की गई है।

एसएसपी देहरादून ने जून माह में हुई सड़क दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुए सभी दुर्घटनाओं की गहन जांच के निर्देश दिए हैं, ताकि इनके पीछे के कारणों की पहचान कर प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित की जा सके। साथ ही थाना प्रभारियों को भी अपने क्षेत्रों में दुर्घटनाओं को कम करने हेतु ठोस कदम उठाने को कहा गया है।

विगत डेढ़ वर्षों में पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दो लाख से अधिक वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई है। इसके बावजूद कई लोग अब भी लापरवाही बरतते हुए नियमों की अनदेखी कर रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक कर रही है, ताकि वे नियमों का पालन करें और अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

यदि वर्ष 2024 और 2025 (मई तक) के बीच सड़क दुर्घटनाओं की तुलना करें तो 217 की अपेक्षा इस वर्ष 172 दुर्घटनाएं हुईं, जबकि मृतकों की संख्या 89 से घटकर 70 और घायलों की संख्या 173 से घटकर 126 हो गई है।

पुलिस द्वारा नियम उल्लंघन पर की गई कार्रवाई के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। शराब पीकर वाहन चलाने के मामलों में 381%, खतरनाक ड्राइविंग में 133%, ओवर स्पीड में 95%, बिना हेलमेट के 102%, रेड लाइट जंप में 394%, नाबालिग द्वारा वाहन चलाने में 923%, ट्रिपल राइडिंग में 181% और मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए ड्राइविंग में 98% की वृद्धि दर्ज की गई है।

वर्ष 2024 में कुल 1,44,844 चालान किए गए, जिनसे 15.15 करोड़ रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया, जबकि वर्ष 2025 में मई तक ही 74,356 चालानों से 8.87 करोड़ रुपये का संयोजन शुल्क प्राप्त हुआ है। ये आंकड़े स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं कि दून पुलिस सड़क सुरक्षा को लेकर पूरी तरह गंभीर है और लगातार नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई कर रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *