भीषण अग्निकांड: टेंट हाउस में लगी आग, टेंट और गाड़ियां खाक, VIDEO…

Spread the love

  • तड़के सुबह कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस और दमकल टीमें
  • पांच दमकलों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
  • गैस सिलेंडर हटाकर पुलिस ने टाली बड़ी दुर्घटना, नहीं हुई जनहानि
  • चार कारें और एक बाइक जलकर खाक, टेंट हाउस का सारा सामान भी नष्ट
  • गाड़ी नंबरों सहित जले वाहनों की सूची प्रशासन ने जारी की

देहरादून (ऋषिकेश): ऋषिकेश के गंगानगर क्षेत्र में स्थित शगुन वेडिंग पॉइंट मधुर मिलन टेंट हाउस में आज तड़के सुबह अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर कंट्रोल रूम से कोतवाली ऋषिकेश पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। साथ ही ऋषिकेश, लालतप्पड़ व आसपास के अन्य फायर स्टेशनों से दमकल की गाड़ियां भी मौके पर भेजी गईं। कुल 5 दमकल वाहनों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आग लगने की घटना में टेंट हाउस में रखा टेंट और अन्य सामान पूरी तरह जल गया। इसके साथ ही वेडिंग पॉइंट परिसर में खड़ी चार चारपहिया वाहन और एक मोटरसाइकिल भी आग की चपेट में आकर जल गए। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर रखे गैस सिलेंडरों को तत्काल हटाया और एक बड़ी दुर्घटना को टलने से रोका। सौभाग्यवश इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। शगुन वेडिंग पॉइंट को शहजाद पुत्र निशार अहमद, निवासी आरपीएस स्कूल के पास, गंगानगर, ऋषिकेश द्वारा लीज पर लिया गया था, जो वहां वेडिंग और टेंट हाउस का संचालन करता था। फिलहाल नुकसान का आंकलन किया जा रहा है और आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है।

आग से जले वाहनों में छोटा हाथी (UK 14 CA 4414 व UK 14 CA 1594), बोलेरो पिकअप (UK 14 CA 3191), क्रेटा (UK 14 J 8696) और मोटरसाइकिल स्प्लेंडर (HR 02 1284) शामिल हैं। प्रशासन की ओर से मामले की गहन जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *