हल्द्वानी। चोरगलियां रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास पूर्व की ओर (गोला साइड) की सड़क पिछले मानसून में क्षतिग्रस्त हो गई थी। अब लोक निर्माण विभाग द्वारा मजार के नजदीक पश्चिमी हिस्से में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। इस कार्य के लिए मलबे की आवश्यकता होने पर क्षतिग्रस्त सड़क के ऊपर ही मलबा डाल दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि बारिश का पानी इसके नीचे से बहता है तो सड़क की एप्रोच धंस सकती है, जिससे आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी हो सकती है।
इसके अलावा, सड़क की सुरक्षा के लिए लगाए गए बैरिकेड्स भी अब टूट चुके हैं, जिससे जनता का वहां आना-जाना जारी है और दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत की जाए और बैरिकेडिंग को दोबारा लगाकर सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
स्थानीय प्रशासन से अपेक्षा है कि वह इस मामले में त्वरित कार्रवाई करके जनता की परेशानी दूर करे।

