हल्द्वानी: शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों में से एक मुखानी-सुशीला तिवारी रोड पर स्थित चंदन डायग्नोसिस बिल्डिंग में आज दोपहर करीब 11 बजे बड़ा हादसा टल गया। जलागम बोर्ड उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त शंकर कोरंगा की प्रेस वार्ता के लिए पत्रकारों का समूह जब बिल्डिंग की लिफ्ट से ऊपर जा रहा था, तभी लिफ्ट अचानक पहले फ्लोर से टूटकर सीधे बेसमेंट में गिर गई। बताया जा रहा है कि यह ऊंचाई लगभग 14–15 फीट थी।
लिफ्ट गिरते ही अफरा-तफरी मच गई। लिफ्ट में सवार महिला पत्रकार सहित सभी लोग भयभीत हो गए। मौके पर मौजूद कुछ बाहरी कर्मचारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल हरकत में आते हुए लिफ्ट के दरवाजे को जबरन खोलकर सभी पत्रकारों को बाहर निकाला। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, वरना गंभीर चोट या जान का खतरा बना रहता।
स्थानीय लोगों ने घटना पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि इस बिल्डिंग की स्थिति पहले से ही सवालों के घेरे में रही है। पार्किंग अव्यवस्थित है, बेसमेंट में जाम की स्थिति बनी रहती है और लिफ्ट पहले भी कई बार खराब हो चुकी है। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है।
लिफ्ट मे हर्ष रावत, अवधेश तिवारी, कुलदीप रौतेला, दीपक अधिकारी, सचिन जोशी, अजहर सिद्दीकी, वंदना आर्य, श्रुति तिवारी, अरकम सिद्दीकी, रक्षित टंडन पत्रकार मौजूद थे।
बिल्डिंग में एक बच्चों का अस्पताल भी संचालित है, जिसमें NOCU और ICU जैसी महत्वपूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हैं। ऐसे में इस प्रकार की लापरवाहियों से किसी बड़ी त्रासदी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।