हल्द्वानी। शहरवासियों के लिए 21 जुलाई 2025 से शुरू होने जा रही सिटी बस सेवा फिलहाल स्थगित कर दी गई है। यह निर्णय राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड के निर्देशों के बाद लिया गया है, क्योंकि वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 की प्रक्रिया चल रही है और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी आचार संहिता लागू है।
संभागीय परिवहन प्राधिकरण हल्द्वानी संभाग द्वारा प्रस्तावित सिटी बस सेवा का संचालन हल्द्वानी नगर एवं उसके संलग्न ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाना था। प्रस्तावित सभी 6 रूटों में कुछ मार्ग खंड ग्रामीण क्षेत्र में आते हैं, जिस कारण निर्वाचन आयोग ने ग्रामीण क्षेत्रों में बस सेवा संचालन की अनुमति नहीं दी है। हालाँकि आयोग ने शर्त के साथ संचालन की अनुमति दी थी कि यह सेवा ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं चलाई जाएगी, लेकिन चूंकि प्रस्तावित मार्गों का संचालन संपूर्ण रूप से होना था, इसलिए फिलहाल बस सेवा की शुरुआत को स्थगित करना पड़ा।
अधिकारियों के अनुसार, नई तिथि की घोषणा दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से की जाएगी। तब तक बस सेवा शुरू नहीं की जाएगी। सिटी बस सेवा का संचालन मंजिली वाहन के रूप में किया जाना था और यह सुविधा शहरी परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अहम मानी जा रही थी।