रानीखेत एक्सप्रेस की चपेट में आए दो युवक, एक की मौत, दूसरा गंभीर

Spread the love

हल्द्वानी: हल्द्वानी में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसे में रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली से काठगोदाम आ रही रानीखेत एक्सप्रेस इन्द्रानगर रेलवे फाटक के पास से गुजर रही थी और दो युवक पटरी के किनारे पैदल चल रहे थे।

सुबह लगभग 5 बजे हुए इस हादसे में ट्रेन दोनों युवकों को अपनी चपेट में ले गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा तत्काल सूचना दिए जाने पर दोनों युवकों को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन लाया गया, जहां से जीआरपी ने 108 एंबुलेंस की सहायता से उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान जीशान (20 वर्ष), पुत्र असफर खां, निवासी कांटा शनि बाजार रोड, इन्द्रानगर की मृत्यु हो गई, जबकि मोहसिन (25 वर्ष), पुत्र अमीर अहमद, निवासी उत्तर उजाला को गंभीर अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद बरेली रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है। इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *