हल्द्वानी। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 25 जून से तीन दिवसीय दौरे पर नैनीताल आ रहे हैं। इस दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। विभिन्न जिलों से फोर्स बुलाकर आज हल्द्वानी में ब्रीफिंग का आयोजन किया गया, जिसमें आईजी, एसएसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान शामिल हुए।
उपराष्ट्रपति अपने दौरे के दौरान कुमाऊं विश्वविद्यालय की फैकल्टी और शेरवुड कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ संवाद करेंगे। इस अहम दौरे को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। पुलिस अधिकारी नीलेश आनंद भरणे ने जानकारी दी कि उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर तीन कंपनी पीएसी, एक कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ-साथ इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), एटीएस, ड्रोन सर्विलांस जैसे आधुनिक सुरक्षा संसाधनों को भी तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को बहुस्तरीय और हाई अलर्ट पर रखा गया है, ताकि उपराष्ट्रपति का कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके। पुलिस और प्रशासन की पूरी टीम इस महत्वपूर्ण यात्रा को लेकर मुस्तैद है।