54 किलो 200 ग्राम अवैध गांजे के साथ तीन गिरफ्तार

Spread the love

  • नशा तस्करों के विरुद्ध पुलिस की निरन्तर प्रभावी कार्यवाही
  • मादक पदार्थों के धंधे में संलिप्त 03 आरोपियों को धर दबोचा

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद मेंअवैध मादक पदार्थ (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा/आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान निरीक्षक ANTF यूनिट हरिद्वार की सटीक एकत्रित सूचना के क्रम के आधार पर कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक-20/07/2024 को दौराने चैकिंग शौचालय के पास झु्गगी झोपड़ी के पीछे लालजीवाला खुला मैदान से संदिग्धता प्रतीत होने पर तीन आरोपियों 1-आशीष उर्फ मोन्टी पुत्र सुरेश चन्द निवासी मौहल्ला डबल फाटक मोहनपुरा रूडकी जनपद हरिद्वार, 2- प्रमोद उर्फ सोनू पुत्र ओमप्रकाश निवासी भीमगौडा रोड निकट काली मन्दिर कोतवाली नगर हरिद्वार, 3-बिक्कू कुमार उर्फ कालू पुत्र रामनाथ प्रसाद निवासी ग्राम मोती छपार थाना चनपटिया जिला पश्चिम चम्पारन बिहार हाल पता हरदेव अपार्टमेन्ट हरिपुरकला थाना रायवाला देहरादून को मय माल (54 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा) के साथ पकड़ा गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना हाजा पर NDPS एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम मे उ0नि0 यशवीर सिह, अ0उ0नि0 सन्दीप वर्मा, हे0कां0 177सुरेंद्र दत्त, कांनि0 227 गम्भीर मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *