यूट्यूबर सौरभ जोशी से लौरंस बिश्नोई गैंग के नाम पर रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

Spread the love

हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने यूट्यूबर सौरभ जोशी से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने खुद को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए सौरभ जोशी और उनके परिवार को धमकी भरा पत्र भेजा था, जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई थी।

पुलिस ने एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई की। कोतवाली हल्द्वानी में दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस ने सघन जांच शुरू की। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र का सहारा लेकर आरोपी तक पहुंच बनाई। आरोपी को हल्द्वानी की ओलिविया कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरुण कुमार (उम्र 19 वर्ष), निवासी बदायूं, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

जांच के दौरान पता चला कि आरोपी पहले मोहाली के रेडिसन होटल में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था। नौकरी के दौरान वह नशे के कारोबार में लिप्त हो गया, जिसकी जानकारी मिलने पर होटल प्रबंधन ने उसे नौकरी से हटा दिया। इसके बाद आरोपी ने अधिक पैसा कमाने के लिए शॉर्टकट तरीके अपनाने शुरू कर दिए और सौरभ जोशी से रंगदारी मांगने की योजना बनाई।

एसएसपी नैनीताल ने बताया कि पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और संभावित ठिकानों पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम की इस कुशल कार्रवाई के लिए एसएसपी ने टीम को 2500 रुपये के इनाम की घोषणा की। आरोपी को कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश किया गया है। नैनीताल पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने एक बार फिर अपराधियों पर कड़ा संदेश दिया है।

गिरफ्तारी टीम मे उ0नि0 भुवन सिंह राणा – चौकी प्रभारी मण्डी, उ0नि0 जगदीप सिंह नेगी – चौकी प्रभारी टीपीनगर, उ0नि0 संजीत राठौर – प्रभारी एसओजी, हे0कानि0 इसरार नवी – सर्विलांस सैल, हे0कानि0 ललित श्रीवास्तव – एसओजी, कानि0 चन्दन नेगी – एसओजी, कानि0 अरविन्द बिष्ट – एसओजी, कानि0 ललित मेहरा – कोतवाली हल्द्वानी शामिल रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *