खटीमा, उत्तराखंड। उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री के “ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान” के तहत लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर के निर्देश पर एंटी नारकोटिक्स कुमाऊं यूनिट द्वारा एक बड़ी सफलता प्राप्त की गई है।
बीती शाम STF की टीम ने थाना खटीमा पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाते हुए पहनिया चौराहे के पास से हेरोइन तस्कर सोनू राणा (उम्र 24 वर्ष), निवासी गुरुखेड़ा, झनकट, थाना खटीमा को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से कुल 118 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई है, साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।
पूछताछ के दौरान सोनू राणा ने बताया कि वह यह हेरोइन नानकमत्ता से लेकर आया था और बनबसा, टनकपुर क्षेत्र में छोटी-छोटी पुड़ियों में बेचने की योजना बना रहा था। STF की पूछताछ में कई अन्य ड्रग्स तस्करों के नाम सामने आए हैं, जिन पर शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी। आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की भी गहन जांच की जा रही है।
इस कार्यवाही का नेतृत्व STF कुमाऊं यूनिट के प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरुप ने किया। अभियान में STF टीम से SI विपिन चंद्र जोशी, SI विनोद चंद्र जोशी, ASI जगवीर शरण, HC मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, इसरार अहमद व मोहित जोशी तथा थाना खटीमा पुलिस टीम से SI विजय बोरा व देवेन्द्र सिंह सिरोला शामिल रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने एक बार फिर जनता से अपील करते हुए कहा है कि वे नशे से दूर रहें और किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी जैसे अपराध में संलिप्त न हों। उन्होंने नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही का संकल्प दोहराते हुए जनता से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड को देने की अपील की।
STF से संपर्क हेतु: 📞 0135-2656202, 📱 9412029536
उत्तराखंड STF की यह कार्यवाही राज्य को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक और मजबूत कदम साबित हो रही है। ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत STF की टीमें लगातार निगरानी व कार्यवाही कर रही हैं।