हल्द्वानी। सरोवर नगरी नैनीताल के न्यू ईयर सीज़न को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। पुलिस ने व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में लगी है। पुलिस ने पूर्व की भांति रूसी बायपास पर पार्किंग की व्यवस्था की हैं। एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि आगामी सीज़न को देखते हुए हमने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है, साथ ही रूसी बाईपास पर पार्किंग की व्यवस्था भी की गई हैं।
उन्होंने कहा कि सीज़न के दौरान वही पर्यटक नैनीताल जाएंगे, जिनकी होटल में बुकिंग होगी और जिस होटल में पार्किंग की उचित व्यवस्था नही होगी, तो उन पर्यटकों को शटल सेवा के ज़रिए नैनीताल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष दो पहिया वाहन चालकों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा, की क्या वह अनावश्यक रूप से तो नैनीताल नही जा रहे हैं। वही शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगो का भी धयान रखा जाएगा।
