हल्द्वानी: दीपावली के त्योहार को देखते हुए शहर के बाजारों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रह्लाद नारायण मीणा ने खुद अभियान की अगुवाई करते हुए बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया और दुकानदारों से बातचीत कर सुरक्षा हालात का जायजा लिया।


इस अभियान के तहत बाजार में गहन सत्यापन किया गया, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व त्योहार के दौरान किसी प्रकार की अराजकता न फैला सके। एसएसपी मीणा ने दुकानदारों से उनकी समस्याओं और सुरक्षा को लेकर चर्चा की, साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि पुलिस सतर्क है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।