हल्द्वानी। नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर कटघरिया क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के कार्य के तहत प्रभावित पेड़ों को दूसरी जगह स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. बाजपेई ने जानकारी दी कि प्रशासन क्षेत्र को हरित बनाए रखने के लिए यह कदम उठा रहा है।
सड़क चौड़ीकरण के कारण हटाए जा रहे पेड़ों को रीलोकेट कर अन्य स्थानों पर लगाया जा रहा है, ताकि पर्यावरणीय संतुलन बना रहे। प्रशासन की यह पहल क्षेत्र में विकास कार्यों के साथ हरित आवरण को संरक्षित रखने के उद्देश्य से की जा रही है।