पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर, बाइक चालक की मौत

Spread the love

देहरादून। दिनांक – 25/03/2024 की दोपहर रुबी इलेक्ट्रानिक के सामने देहरादून रोड विकासनगर में वाहन संख्या – UK05 CA-1294 पिकअप के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से संचालित कर मोटर साइकिल वाहन संख्या-UK 16A-5824 को टक्कर मार दी।

जिससे मोटरसाइकिल चालक विक्रम सिंह पुत्र जोबन सिंह निवासी क्यूटार थाना त्यूणी जनपद देहरादून हाल निवासी केशरबाग विकासनगर उम्र -32 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गई।

पुलिस द्वारा शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर अग्रिम कार्यवाही हेतु शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *