
देहरादून। एग्रीक्लचर की पढ़ाई कर युवक ने फंासी लगाकर मौत को गले लगा लिया। थाना प्रेमनगर के अर्न्तगत मंडुवाला क्षेत्र के तिलक सिंह के मकान में नागालैंड के पीरिन निवासी केडीबमहींग लीगेसी एस ने लोहे की सीढ़ी पर नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। वह डॉल्फिन कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर के छटवें सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा था और किराये पर रहता था। पुलिस ने मृतक के शव नीचे उतारकर अस्पताल भिजवाया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों के आने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
