मानसून अलर्ट: DM नैनीताल का निरीक्षण दौरा, सुरक्षा कार्यों में लापरवाही पर सख्त निर्देश

Spread the love

हल्द्वानी: मानसून सत्र को देखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर हो रहे निर्माण एवं सुरक्षा कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने देवखड़ी नाला, चौपुला नहर, रकसिया नाला, जीजीआईसी, फायर सेफ्टी कार्यालय, गौला नदी के किनारे और अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम क्षेत्र में विभिन्न कार्यों की समीक्षा की।

देवखड़ी नाले में वायर क्रेट चेक डैम निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने मौके पर दो जेसीबी मशीनें तैनात करने के निर्देश दिए, ताकि मानसून के दौरान यदि मलबा आता है तो उसे तत्काल हटाया जा सके। साथ ही डीएम ने यूयूएसडीए के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया कि नाले की पुरानी सुरक्षा दीवार मानसून के बाद पुनर्निर्मित कराई जाए।

चौपुला क्षेत्र में सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे नहर कवरिंग कार्य में सेफ्टी मानकों के पालन में लापरवाही पाए जाने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया कि तुरंत निर्माण कार्य के किनारों पर व्यू कटर लगाए जाएं और मलबे की सफाई कराई जाए। साथ ही चेतावनी दी कि अगली मॉनिटरिंग में सुधार नहीं मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

रकसिया नाले के चैनलाइजेशन कार्य के दौरान यह बात सामने आई कि स्थानीय लोग नाले में कूड़ा फेंक रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध चालान की कार्यवाही की जाए।

तीनपानी बाईपास क्षेत्र में नहर में सेफ्टी हेतु चल रहे क्रैश बैरियर निर्माण की धीमी गति पर भी डीएम ने असंतोष जताया और कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मानसून सत्र की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए सभी निर्माण और सुरक्षा कार्य समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।

वंदना, DM नैनीताल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *