हल्द्वानी— जिला अधिकारी नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में उप जिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह ने आज गोला पुल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी और सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम भी मौके पर मौजूद रही।
निरीक्षण में यह पाया गया कि गोला पुल से सटे लोक निर्माण विभाग के संपर्क मार्ग में भूमि कटाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे आगामी मानसून के दौरान सड़क के क्षतिग्रस्त होने की संभावना जताई गई है। सिंचाई विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि रेलवे सुरक्षा कार्य और गोला पुल के मध्य क्षेत्र की सुरक्षा के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) शासन को स्वीकृति हेतु भेज दी गई है।
एसडीएम राहुल शाह ने दोनों विभागों को निर्देशित किया कि मानसून से पहले संभावित खतरे को टालने हेतु तत्काल प्रभाव से अस्थायी सुरक्षात्मक कार्य प्रारंभ किए जाएं, ताकि संपर्क मार्ग की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता सिंचाई, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।