पत्नी की आत्महत्या के आरोप में पति गिरफ्तार, पुलिस की त्वरित कार्रवाई

Spread the love

देहरादून। टिहरी गढ़वाल निवासी एक महिला की आत्महत्या के मामले में, पुलिस ने उसके पति दीपक खत्री को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद, कोतवाली डोईवाला में वादी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी।

शिकायतकर्ता के अनुसार, दीपक खत्री (35 वर्ष), निवासी नीलकंठ कुठार गांव, यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल, ने शराब और मादक पदार्थों का सेवन कर लगातार अपनी पत्नी को प्रताड़ित किया। अपनी पति की प्रताड़ना से तंग आकर, महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली डोईवाला में मु0अ0स0 261/24 धारा 108 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून के निर्देश पर पुलिस ने अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया और विभिन्न संभावित स्थानों पर दबिश दी। लगातार की गई कार्रवाइयों के परिणामस्वरूप, 19 सितंबर 2024 को अभियुक्त दीपक खत्री को डोईवाला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *