हल्द्वानी- PCS ऋचा सिंह ने प्रशिक्षण केंद्र के अपर निदेशक का ग्रहण किया पदभार

Spread the love

हल्द्वानी। वरिष्ठ पी.सी.एस. ऋचा सिंह ने गुरुवार के दिन निदेशक प्रशिक्षण का पदभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान वह मौजूद अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया, पदभार ग्रहण करने के बाद अपर निदेशक प्रशिक्षण ऋचा सिंह ने बताया हल्द्वानी आईटीआई में विभिन्न ट्रेड में छात्र प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों को प्रशिक्षण के उपरांत छात्र को रोजगार उपलब्ध हो सके और सरकारी योजनाओं का लाभ किस तरह से मिल सके इस तरह के प्रयास किए जाएंगे।

आपको बताते चलें वरिष्ठ पी.सी.एस. ऋचा सिंह हल्द्वानी की सिटी मजिस्ट्रेट रहते हुए एक तेज तर्रार अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बनाई, महिला अधिकारी होने के उपरांत भी दिन और रात जनता की सेवा में तत्पर रही।ृ हल्द्वानी में झोलाछाप डॉक्टर हो या मिलावटखोर या भू माफिया, शराब माफिया इन सब के बीच ऋचा सिंह का नाम खौफ के साथ लिया जाता था। इसी के साथ पी.सी.एस. ऋचा सिंह जनता के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई, जिसमें मानवता के रूप में कई कार्य किए गए वर्तमान समय में हल्द्वानी में लगे कर्फ्यू के दौरान उनके द्वारा किए गए कार्य को जनता कभी नहीं भूल पाएंगी, जहां उन्होंने निर्भीक होकर अपने कार्य को अंजाम दिया। जनता और शासन के बीच उपस्थिति दर्ज कराकर हालात को सामान्य करने में अपना अमूल्य सहयोग दिया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *