भीमताल: भीमताल क्षेत्र में आज एक दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब एक वाहन विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को साइड देने के प्रयास में सड़क किनारे से फिसलकर लगभग 40-50 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक योगेश बृजवासी पुत्र नारायण दत्त बृजवासी, निवासी गाजा बासुली अमृतपुर भीमताल, उम्र 33 वर्ष, घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और चालक को रेस्क्यू कर यातायात के अत्यधिक दबाव के बावजूद थाने की गाड़ी से स्कॉर्ट करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमताल पहुंचाया गया। घायल ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की, जिसके बाद डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे बेहतर इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।