आयुक्त दीपक रावत ने किया हैलीपैड और ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Spread the love

हल्द्वानी। आयुक्त/सचिव मा० मुख्यमंत्री दीपक रावत ने सोमवार को गौलापार स्थित हैलीपैड और ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान हैलीपैड संचालन टीम ने बताया कि परिसर के आसपास पक्षियों की आवाजाही अधिक है, जिससे उड़ान संचालन के दौरान सुरक्षा संबंधी जोखिम उत्पन्न हो सकता है। साथ ही, आसपास की विद्युत लाइनों पर पेड़ों की शाखाएँ लटकने से तारों की विजिबिलिटी कम हो रही है और फ्लाइंग हैज़र्ड की स्थिति बन रही है।

इस पर आयुक्त रावत ने अधीक्षण अभियंता, यूपीसीएल को 24 घंटे के भीतर विद्युत लाइनों के समीप पेड़ों की कटाई-छंटाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने हैलीपैड परिसर में अग्निशमन विभाग के कार्मिकों के लिए उचित बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा।

आयुक्त ने बताया कि हैलीपैड क्षेत्र के पास पक्षियों की गतिविधि बढ़ने का एक प्रमुख कारण नगर निगम के ट्रेंचिंग ग्राउंड और हल्द्वानी क्षेत्र में खुले में फेंका जा रहा कूड़ा है। उन्होंने रेलवे लाइन और राजपुरा क्षेत्र का भी निरीक्षण किया, जहाँ कुछ लोगों द्वारा गौलानदी में कचरा फेंके जाने की शिकायत मिली।

रावत ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी की जाए, सार्वजनिक घोषणा प्रणाली से लोगों को जागरूक किया जाए, और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही नगर निगम को नियमित सफाई अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।

ट्रेंचिंग ग्राउंड के निरीक्षण में उन्होंने पाया कि नगर निगम द्वारा लेगसी वेस्ट के निस्तारण हेतु लगभग ₹6 करोड़ का टेंडर किया गया है, जिसकी अवधि 6 माह निर्धारित है। अनुबंध के अनुसार दो मशीनें लगनी थीं, लेकिन फिलहाल केवल एक ही मशीन कार्यरत है। इस पर आयुक्त ने अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर दूसरी मशीन लगवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि निर्धारित समय में लेगसी वेस्ट का पूर्ण निस्तारण किया जाए और नए अपशिष्ट का भी नियमित सेग्रीगेशन व निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि शहर में लंबे समय से चली आ रही कचरा समस्या का समाधान हो सके। ट्रेंचिंग ग्राउंड परिसर में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए।

रावत ने यह भी कहा कि शहर में मृत जानवरों को खुले में फेंकने के बजाय निर्धारित खड्डों में दफनाया जाए तथा ट्रेंचिंग ग्राउंड में पक्षियों की आवाजाही रोकने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाई जाए।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी राहुल साह, सीओ दीपशिखा अग्रवाल, तहसीलदार कुलदीप पाण्डे, हैलीपैड संचालन टीम के रविन्द्र सिंह सहित नगर निगम, यूपीसीएल और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *