
हल्द्वानी। उत्तरायणी पर्व के शुभ अवसर पर नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की ओर से नगर निगम हल्द्वानी के सामने निःशुल्क गर्म दूध वितरण का स्टॉल लगाया गया। कड़ाके की ठंड के बीच गर्म दूध पाकर राहगीरों और स्थानीय लोगों ने इस पहल की जमकर सराहना की।
इस अवसर पर नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि उत्तरायणी जैसे लोकपर्व सामाजिक समरसता और सेवा भाव का प्रतीक हैं, और दुग्ध संघ हर वर्ष जनहित में इस तरह के कार्यक्रम करता रहेगा।
कार्यक्रम में नगर निगम महापौर गजराज सिंह बिष्ट, संजय भाकुनी, हेमंत पाल, अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। अतिथियों ने दुग्ध संघ की इस पहल को सराहते हुए इसे जनसेवा का उत्तम उदाहरण बताया।
फ्री गर्म दूध वितरण स्टॉल पर सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटी रही और बड़ी संख्या में लोगों ने इसका लाभ उठाया।


