हल्द्वानी में पुलिस को बड़ी सफलता, ₹48 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

हल्द्वानी। मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के तहत जनपद नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जिलेभर में नशे की तस्करी पर रोक लगाने और चेन तोड़ने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने हल्द्वानी में दो अंतरराज्यीय तस्करों को 162.14 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 48 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चन्द्र, क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक अमर चन्द शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज मोतीनगर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका और तलाशी में उनके पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान तस्लीम खान पुत्र नन्हे खान निवासी ग्राम रोहनिया थाना बहेड़ी जिला बरेली, उम्र 36 वर्ष, और मोहम्मद राशिद खान पुत्र आलम साह निवासी ग्राम परेवा वैश्य थाना जहानाबाद जिला बरेली, उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है।

पुलिस ने तस्लीम खान के पास से 89.67 ग्राम और राशिद खान के पास से 72.47 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की, साथ ही उनके पास से एक मोटरसाइकिल (UP25CY 0703 स्प्लेंडर) भी जब्त की गई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे स्मैक शीशगढ़, जनपद बरेली (उत्तर प्रदेश) से लाकर हल्द्वानी में तस्करी करने के उद्देश्य से आए थे।

दोनों के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर संख्या 355/2025, धारा 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रेम राम विश्वकर्मा, उपनिरीक्षक राजेश जोशी, कांस्टेबल अमर सिंह, मोहम्मद अजहर, संतोष बिष्ट, भूपेन्द्र ज्येष्ठा और अरुण राठौर शामिल रहे।

अभियान की सफलता पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस टीम को ₹2,500 की धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *