बनभूलपुरा पुलिस ने भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन, नाजायज़ चाकू तथा सट्टे की खाई-बाड़ी करते अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

Spread the love

हल्द्वानी। प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को भयमुक्त, निष्पक्ष एवं सकुशल शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने हेतु सभी थाना प्रभारी को सघन चैकिंग व आपराधिक गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रख कार्यवाही के दिए गए निर्देश के क्रम में नैनीताल पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है।

इसी क्रम में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा अपराधियों के विरुद्ध 01 एन.डी.पी.एस., 07 जुआ अधिनियम, 01 शस्त्र अधिनियम में कार्यवाही कर कुल- 09 व्यक्तियों की गिरफ्तारी करते हुए कब्जे से 41 नशीले इंजेक्शन, 01 चाकू तथा सट्टे की खाई बड़ी में 17720 रुपये बरामद की गई है।

रात्रि चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा मौ0 इमरान उर्फ राजा पुत्र स्व0 मौ0 हनीफ निवासी छोटी रोड निकट नूरी मस्जिद इन्द्रानगर वनभूलपुरा उम्र-43 वर्ष को 18 अदद PRENOGESIC (Buprenorphine Injection IP) 10 ML, व 23 अदद AVIL (Pheniramine Maleate Injection IP) एवं 41 सिरेंज व 22 निडिल व जामा तलाशी मे 01 मोबाइल ओप्पो के साथ बरसाती नाले की पुलिया के पास गली पर, छोटी रोड इन्द्रानगर बनभूलपुरा से गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त पूर्व में भी स्मैक तस्करी के मामले में जेल जा चुका है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, उ0 नि0 शंकर नयाल, का0 58 भूपेन्द्र जेष्ठा, का0 649 दिलशाद अहमद मौजूद रहे।

नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार

अपराधियों व असमाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में दौराने गश्त के अभियुक्त सारिक अंसारी उर्फ पन्ना पुत्र मौ0 शरीफ निवासी ला0 न0 10 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 24 वर्ष को 01 अदद चाकू नाजायज के साथ चोरगलिया रोड से आगे गोलापुल की तरफ से गिरफ्तार कर थाने में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, कानि0 हरीश रावत, कानि0 मौ0 आजम मौजूद रहे।

07 व्यक्तियो को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते किया गिरफ्तार

बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान 05 अलग अलग मामलों में 07 व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते गिरफ्तार किया है, कब्जे से कुल- 17720 रुपये बरामद किए गए। जिनमे मुस्तफा के पास से नगदी -1770/-, निसार के पास से नगदी -2020/-, राजेश गुप्ता के पास से नगदी -2340/-, इरशाद के पास से नगदी -5200/-, अशोक कुमार उर्फ जोजो, सौरभ कुमार, नितीन कुमार पुत्र महेश चन्द्र निवासी नई बस्ती राजपुरा कोतवाली हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 31 वर्ष
कब्जे से कुल 6390/-रु0 बरामद किये गये।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, उप निरीक्षक शंकर नयाल, हेड कॉ0 हरिकृष्ण मिश्रा, रमेश कुमार, कॉ0 मौ0 यासीन, हरीश रावत, मौ0 अतहर, दिलशाद, भुपेन्द्र जेष्ठा, सुनील कुमार, मुनेन्द्र सिह, लक्ष्मण राम मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *