हल्द्वानी। रोशनी सोसाइटी हल्द्वानी के छात्र आदित्य गुरुरानी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर भारत और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। मूल रूप से अल्मोड़ा के गुरुरानी खोला निवासी और वर्तमान में हल्द्वानी के गैस गोदाम रोड पर रहने वाले आदित्य ने 3 गोल्ड मेडल और 1 सिल्वर मेडल जीतकर हल्द्वानी को गौरवान्वित किया है।
इस उपलब्धि पर रोशनी सोसाइटी के सुभाष नगर स्थित विशेष श्रेणी के बच्चों के स्कूल में जश्न का माहौल है। छात्रों, अभिभावकों और सोसाइटी के सदस्यों ने आदित्य की इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए जोरदार जश्न मनाया।
सोसाइटी की ओर से आदित्य को उनकी मेहनत और लगन के लिए बधाई दी गई और उन्हें भविष्य में और भी ऊंचाइयों को छूने की शुभकामनाएं दी गईं। आदित्य की इस सफलता ने विशेष श्रेणी के बच्चों के प्रति समाज की सोच को और भी सकारात्मक बनाया है।