रुद्रपुर।
- 1 / रमेश कुमार पुत्र नरेश चन्द्र निर्दलीय 11:19 am
- 2/ जीवन चन्द्र उप्रेती पुत्र मोती राम उप्रेती, भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी 12:10 pm
- 3/ अजय भट्ट पुत्र कमलापति भट्ट, बीजेपी 12:28 पीएम
- 4/ अखिलेश कुमार पुत्र धरमवीर सिंह, अखिल भारतीय परिवार पार्टी, 1: 08 pm
- 5/ हितेश पाठक पुत्र कैलाश चन्द्र पाठक, निर्दलीय, 1:50pm
- 6/ प्रकाश जोशी पुत्र नारायण दत्त जोशी, कांग्रेस 2:00 pm
- 7/ अख्तर अली पुत्र अब्दुल कलीम बीएसपी 2:44 pm
द्वारा बुधवार को नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के लिए जिला अधिकारी न्यायालय कक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर उदय राज सिंह के समक्ष अपने नामांकन दाखिल किए। नामांकन दौरान रिटर्निंग ऑफिसर ने प्रत्याशियों को संविधान की शपथ भी दिलाई। इस तरह नैनीताल – उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र में कुल 10 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन कराए गए। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की स्कूटनी होगी। इस अवसर पर डेजिगनेटेड रिटर्निग ऑफिसर मनीष बिष्ट मौजूद थे।






